एक सच्ची घटना ।

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

कल एक दिलचस्प घटना हुई ।
एक होटल में एक आदमी ,
दाल रोटी खा रहा था ।
अच्छे परिवार का बुजुर्ग था ।

खाने के बाद जब बिल देने की बारी आई
तो वह बोला कि ,
उसका पर्स घर पर रह गया है ।
ओर ,
थोड़ी देर में आ कर बिल चुका जाएगा ।

काउंटर पर बैठे सरदार जी ने कहा ।
कोई बात नही ,
जब पैसे आ जये तब दे देना ।
ओर वह वहाँ से चला गया ।

वेटर ने जब यह देखा तो उसने ,
काउंटर पर बैठे सरदार जी को बताया 
कि , यह आदमी
पहले भी दो तीन होटलो में
ऐसा कर चुका है ।
ओर यह पैसे कभी नही लाते ।

इस पर उस सरदार जी ने कहा ,
वह सिर्फ दाल रोटी खा कर गया है ।
कोई कोफ्ते पनीर सनीर खाकर
नही गया ।

उसने अय्यासी करने के लिए
नही खाया
सिर्फ अपनी भूख मिटाने
के लिए खाना खाया है ।

वह इसे
होटल समझ कर नही आया था।
गुरुद्वारा समझ कर आया था। 
और हम पंजाबी लोग
लंगर के पैसे नही लेते ।

अगर पोस्ट अछि लगी तो
1 like , share जरूर करे
ओर पेज फॉलो करें।

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
#hindistory #hindi #hindiquotes #hindipoetry #story #poetry #hindilines #writer #india #hindipoem #hindikavita #hindiwriting #writersofindia #hindishayari #love #artist #hindishyari #poetrypic #instagramwriters #written #hindistories #poet #openmic #kahaniya #vadodara #kahani #themeghalsolanki #quotes #stories #bhfyp
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
और नया पुराने